Sunday, 16 May 2021

योग मित्र मंडल रांची, द्वारा ऑनलाइन नॉलेज क्विज 2021 का आयोजन

रांची, झारखण्ड  | मई   | 16, 2021 :: योग मित्र मंडल रांची, ऑनलाइन नॉलेज क्विज 2021 का आयोजन करने जा रहा है.
योग मित्र मंडल लगातार दूसरी बार इस तरह की क्विज का आयोजन कर रहा है.
इस क्विज के पीछे का उद्देश्य लोगों तक योग की सही जानकारी पहुंचना है.
क्विज में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

https://forms.gle/x1qJ86hZ85bS2Etz9

* भाग लेने की विधि

* लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा.

* अब आपको दिए गए प्रश्न और उसके चार जवाबों में से किसी एक को चुनना है.

* सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है.

* अब आप अपने जवाब सबमिट कर दें

क्वालीफाई करने के बाद यथाशीघ् आपको ई सर्टिफिकेट आपके द्वारा दिए गए मेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे.

*हेल्पलाइन :  yogamitramandalranchi@gmail.com

,

No comments:

Post a Comment

Shankar Yoga & Meditation