Sunday, 15 August 2021

डिवाइन योगा अकादमी द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न




आज दिनांक 15 अगस्त 2021 को डिवाइन योगा अकादमी द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रांची में संपन्न हुआ. 

समारोह की मुख्य अतिथि, आयुष झारखण्ड की डॉ अर्चना कुमारी ने विभिन्न आयु वर्ग के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किए गए ।
डॉ अर्चना ने सभी प्रतिभागियों को अच्छे भविष्य की कामना की।
अकादमी की डायरेक्टर डॉ परिणिता सिंह ने मुख्य अतिथि का शाल से सम्मानित किया एवम अकादमी के बारे जानकारी साझा की। 

इस अवसर पर संजय शेखर देव, सतीश, योग्या एवम अन्य कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश सिंह ने किया 

  विजेताओं के नाम
* ग्रुप ए 18 से 25 आयु वर्ग ( महिला )
प्रज्ञा भारती 

* ग्रुप के 18 से 25 आयु वर्ग ( पुरुष )
रोहित कुमार 

* ग्रुप बी 25 से 35 आयु वर्ग ( महिला )
प्रियंका विश्वकर्मा 

* ग्रुप सी 36 से 45 आयु वर्ग ( महिला )
बंटी कुमारी 

* ग्रुप डी 45 से अधिक ( महिला )
पूनम प्रसाद 
वंदना जैन

No comments:

Post a Comment

Shankar Yoga & Meditation