Wednesday, 7 April 2021

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के द्वारा विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने हेतु चलाया जा रहा हैअभियान


रांची, झारखण्ड | अप्रैल  | 07, 2021 :: विघार्थी जीवन सबसे कठिन जीवन माना गया है क्योंकि इसी समय यह कच्ची मिट्टी किसी न किसी प्रारूप में ढलने की कोशिश करती है।यूँ तो तनाव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र  में देखा जा सकता है परन्तु जो तनाव परीक्षा के समय विद्यार्थियों में देखने को मिलता है वह असहनीय है
इसी तनाव के निवारण हेतु अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ* ने अपने देश के भविष्य निर्माताओं को परीक्षा के समय योग द्वारा तनाव मुक्त रहने हेतु एक मुहिम चलाई हैं, जिसमें महासंघ  के योग में उच्च शिक्षा प्राप्त  योग शिक्षकों व शिक्षिकाओं द्वारा पूरे भारत वर्ष में  विघार्थियों  को तनाव से मुक्त करने हेतु ऑनलाइन , ऑफ़लाइन योग की कक्षाएँ व विभिन्न स्कूलों में शिविर चलाए जा रहे हैं , जिससे वे परीक्षा के समय तनाव मुक्त रह सके....स्कूल एवं संस्था अपने संस्थान या स्कूल में ऑनलाइन इस सत्र को कराने के लिए संपर्क करें और इस फॉर्म को भरें | समस्त सत्र भारत सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार संपन्न किये जायेंगे |
मध्य जोन प्रभारी आर्य प्रहलाद भगत ने दी जानकारी

No comments:

Post a Comment

Shankar Yoga & Meditation