Monday, 31 May 2021

योग मित्र मंडल रांची ने आयोजित की ऑनलाइन योग नॉलेज क्विज 2021 : लगभग 1000 से ज्यादा लोगों को भेजे गए ई सर्टिफिकेट

रांची , झारखण्ड  | मई | 31, 2021 :: योग  मित्र मंडल, रांची ने ऑनलाइन नॉलेज क्विज 2021 का आयोजन किया, जो 16 मई 2021 से शुरू होकर 31 मई 2021 को समाप्त हुआ .
क्विज में योग से संबंधित कुल 25 प्रश्न प्रश्न दिए गए थे और उसके चार जवाब में से किसी एक को चुनना था .
सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य था 
इस क्विज में देश के लगभग हर राज्य के हजारों लोगों ने भाग लिया.
क्वालीफाई करने वालों को ई सर्टिफिकेट, उनके द्वारा दिए गए मेल आईडी पर भेज दिए गए . 

योग मित्र मंडल की सचिव एवं क्विज की कोऑर्डिनेटर
डॉ परिणीता सिंह ने बताया कि
इस क्विज के पीछे का उद्देश्य लोगों तक योग की सही जानकारी पहुंचना था. 
योग मित्र मंडल ने लगातार दूसरी बार इस तरह की क्विज का आयोजन किया।
पिछले साल भी योग मित्र मंडल ने इसी तरह की क्विज का आयोजन किया था।
जिसमें लगभग 500 सर्टिफिकेट प्रदान किए गए थे। 
डॉक्टर परिणिता ने बताया कि योग मित्र मंडल एकमात्र ऐसी संस्था है  जो बिहार स्कूल ऑफ योग मुंगेर बिहार से एफिलिएटिड है ।
क्विज के इंचार्ज जगदीश सिंह ने बताया कि अगर किन्ही को सर्टिफिकेट नहीं मिला हो तो कृपया योग मित्र मंडल, रांची  के मेल आईडी yogamitramandalranchi@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
योग मित्र मंडल के अध्यक्ष आर के कटारिया ने क्विज में शामिल हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। 

Sunday, 23 May 2021

योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा योग शिविर :: दूसरा दिन

रांची , झारखण्ड  | मई | 23, 2021 :: वर्तमान स्थिति को देखते हुए योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड अपने तमाम राज्य वासियों के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु लगातार प्रयास कर रहा हैI प्रयास की इस कड़ी मे योगसना दस दिवसीय कोरोना महामारी रोकथाम हेतु प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है ।
लांकडाउन पिरियड में घर  बैठे लोगो बच्चों में योग का संस्कार  डाला जा रहा है। 

इस अवसर पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के प्रेसिडेंट श्री संजय सिंह , सेक्रेटरी श्री विपिन पांडे एवं एसोसिएशन के सभी उच्च पदाधिकारी उपस्थित थे 

नौ दिवसीय प्रोटोकॉल के निर्देशानुसार covid के महत्व समस्त राज्य वासियों को  बताने हेतु  योग करके अपने शारीरिक क्षमता का विकास कर सकते हैं I
आपको किसी भी हॉस्पिटल का द्वार ना खटखटा ना पड़े l
यह हमारे पुरातन संस्कृति की कला है उसे जीवित करने के लिए सबसे उचित समय है समस्त मानव इस समय महामारी के दौर से गुजर रहा हैI 

इसी को ध्यान रखते हुए  विशेषज्ञ स्वास्थ संवर्धन हेतु  संध्या 5:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन योग के द्वारा कोरोना  महामारी से कैसे बचा जा सकता है इससे संबंधित जानकारी दी जा रही हैं ।
इसी कड़ी में आज योग योग एक्सपर्ट अंजना सिंह द्वारा एक्यूप्रेशर के की विधि के द्वारा शरीर को कैसे ठीक रखा जा सकता है इस बारे में जानकारी दी गई जिसे कई लोगों ने लाइव देखा और समझा। 

यह कार्यक्रम zoom  प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा l योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के official Facebook page  और यूट्यूब पर संचालित होगी I





Friday, 21 May 2021

योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा दस दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ

रांची , झारखण्ड  | मई   | 22, 2021 :: वर्तमान स्थिति को देखते हुए योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड अपने तमाम राज्य वासियों के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु लगातार प्रयास कर रहा हैI प्रयास की इस कड़ी मे योगसना दस दिवसीय कोरोना महामारी रोकथाम हेतु प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है ।
रांची के माननीय सांसद श्री संजय सेठ जी की गरिमामयी उपस्थित में  कोविड -19 से सुरक्षित रहने के लिए योगा शेसन  कराया जा रहा है,
लांकडाउन पिरियड में घर  बैठे लोगो बच्चों में योग का संस्कार  डाला जा रहा है।

इस अवसर पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के प्रेसिडेंट श्री संजय सिंह , सेक्रेटरी श्री विपिन पांडे एवं एसोसिएशन के सभी उच्च पदाधिकारी उपस्थित थे

दस दिवसीय प्रोटोकॉल के निर्देशानुसार covid के महत्व समस्त राज्य वासियों को  बताने हेतु  योग करके अपने शारीरिक क्षमता का विकास कर सकते हैं I
आपको किसी भी हॉस्पिटल का द्वार ना खटखटा ना पड़े l
यह हमारे पुरातन संस्कृति की कला है उसे जीवित करने के लिए सबसे उचित समय है समस्त मानव इस समय महामारी के दौर से गुजर रहा हैI

इसी को ध्यान रखते हुए हमारे विशेषज्ञ आपको स्वास्थ संवर्धन हेतु  संध्या 5:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन आयोजित हुआ

यह कार्यक्रम zoom  प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा l योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के official Facebook page  और यूट्यूब पर संचालित होगी I

प्रथम दिन के सत्र में पहला सेशन संतोषी कुमारी ने चेस्ट ओपनिंग के अभ्यास के बारे में जानकारी दी।
दूसरे सेशन में जगदीश सिंह द्वारा योग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कैसा होना चाहिए आपका आहार,   इन सारी चीजों की जानकारी दी
तीसरे सेशन में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय सिंह ने प्राणायाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।



Sunday, 16 May 2021

योग मित्र मंडल रांची, द्वारा ऑनलाइन नॉलेज क्विज 2021 का आयोजन

रांची, झारखण्ड  | मई   | 16, 2021 :: योग मित्र मंडल रांची, ऑनलाइन नॉलेज क्विज 2021 का आयोजन करने जा रहा है.
योग मित्र मंडल लगातार दूसरी बार इस तरह की क्विज का आयोजन कर रहा है.
इस क्विज के पीछे का उद्देश्य लोगों तक योग की सही जानकारी पहुंचना है.
क्विज में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

https://forms.gle/x1qJ86hZ85bS2Etz9

* भाग लेने की विधि

* लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा.

* अब आपको दिए गए प्रश्न और उसके चार जवाबों में से किसी एक को चुनना है.

* सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है.

* अब आप अपने जवाब सबमिट कर दें

क्वालीफाई करने के बाद यथाशीघ् आपको ई सर्टिफिकेट आपके द्वारा दिए गए मेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे.

*हेल्पलाइन :  yogamitramandalranchi@gmail.com

,

Tuesday, 4 May 2021

भस्त्रिका द्वारा फेफड़ों को अधिक क्रियाशील बनाया जा सकता हैं : डॉ परिणीता सिंह ( योग विशेषज्ञ )


रांची, झारखण्ड | मई   | 05, 2021 :: 

* महामारी के इस दौर में योग के चिकित्सीय पक्ष को गंभीरता से लिया जाना चाहिए 

* योग की हर पद्धति द्वारा इस वैश्विक महामारी से अपना बचाव किया जा सकता है । 

* आसन और प्राणायाम द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। 

* भस्त्रिका द्वारा फेफड़ों को अधिक क्रियाशील बनाया जा सकता हैं । 

* नाड़ी शोधन द्वारा समस्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन को पहुंचाया जा सकता है। 

- डॉ परिणीता सिंह ( योग विशेषज्ञ )


आज के इस महामारी के दौर में योग के चिकित्सीय पक्ष को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
योग के द्वारा ही बचाव एवं इलाज पूर्णरूपेण किया जा सकता है.
इस पद्धति द्वारा मनुष्य प्रकृति से अपने आपको जोड़ता है तथा अपने अंदर निहित आत्मशक्ति को जागृत करता है.
जिसका परिणाम संपूर्ण शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं बौद्धिक स्तर पर पड़ता है.
योग के योग के जिस किसी भी पद्धति को मनुष्य अपनाएगा, चाहे वह आसन हो या प्राणायाम 
षट् क्रिया हो या फिर जप ध्यान। हर पद्धति द्वारा इस वैश्विक महामारी से अपना बचाव किया जा सकता है । 

इस वैश्विक महामारी के समय दो मुख्य यौगिक क्रियाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।
वह है आसन और प्राणायाम ।
इन दोनों क्रियाओं को हर व्यक्ति आसानी से कर सकता है।
आसन और प्राणायाम द्वारा शरीर का शुद्धिकरण होता है तथा प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
मन भी प्रसन्न चित्त रहता है, जिस कारण पूरे दिन उत्साह बना रहता है जो स्वयं को प्रेरणा के अलावा दूसरे दूसरों को भी प्रेरित कर सकता है। 

कुछ आसन द्वारा हमारे मेरुदंड एवं छाती प्रदेश को विकसित एवं मजबूत किया जा सकता है।
जैसे भुजंगासन, धनुरासन, पृष्टासन,  पश्चिमोत्तानासन, पादहस्तासन एवं मेरू वक्रासन।
इन सभी अभ्यासों को श्वास के साथ करना चाहिए।
सूर्य नमस्कार जैसे अभ्यास को भी श्वास एवं मंत्र के साथ करना चाहिए।
जिसका प्रभाव शरीर, मन और आत्मा पर पड़ता है । 

प्राणायाम मे भस्त्रिका, नाड़ी शोधन एवं भ्रामरी  का अभ्यास करना चाहिए ।
यह तीनों प्राणायाम वक्ष प्रदेश, नाड़ी संस्थान एवं मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है।
भस्त्रिका द्वारा शरीर में गर्मी उत्पन्न कर शुद्धीकरण की क्रिया संपन्न होती है । साथ ही फेफड़ों को अधिक क्रियाशील बनाया जा सकता हैं । 
नाड़ी शोधन द्वारा समस्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन को पहुंचाया जा सकता है।
भ्रामरी मन को स्थिर शांत करता है, जिससे संकल्प शक्ति को में बढ़ोतरी होती है ।
अभ्यास का अंत हमेशा ओम उच्चारण से करना चाहिए जिसका प्रभाव आसपास के वातावरण के साथ हमारे आंतरिक वातावरण पर भी पड़ता है ।


डॉ परिणीता सिंह 
Associates : Lens Eye  ( International Accalimed News Portal  )
गेस्ट फैकल्टी :  स्कूल ऑफ योग, रांची यूनिवर्सिटी, रांची
वाइस प्रेसिडेंट :  इंडियन योग एसोसिएशन 
डायरेक्टर : डिवाइन योगा अकेडमी 
Email :: parinitasingh70@gmail.com

Shankar Yoga & Meditation