Saturday, 24 April 2021

Yogic Posture of the day : Nilachal, Ranchi ( Vrischikasana )

Name : Nilachal 
District : Ranchi
State : Jharkhand
Country : India
Email Id : nilachal.padmashanti@gmail.com
Name of the Posture : Vrischikasana
Detail about the Posture : Vrschikasana In Sanskrit, ‘vrschika’ = ‘scorpion’ and in Vrschikasana (Scorpion Pose), the posture of the body resembles the insect scorpion. Vrschikasana (Scorpion Pose) is a deep inversion and is categorized under the advance level yoga poses. 
A great pose that shows strength, flexibility and power. 
Anatomy Scorpion Pose benefits the following muscles and hence can be included in yoga sequences with the corresponding muscle(s) focus: Arms and Shoulders Lower Back Middle Back Biceps and Triceps

Friday, 23 April 2021

Yogic Posture of the day : Ajay Kumar, Hazaribag ( Ustrashana )

Name : Ajay Kumar
District : Hazaribag
State : Jharkhand
Country : India
Email Id : ajaykr9122@gmail.com
Name of the Posture : Ustrashana (camel pose)
Detail about the Posture : Ustrasana is an intermediate level back-bending yoga posture known to open Anahata (Heart chakra). This yoga posture adds flexibility and strength to the body and also helps in improving digestion. 
Benefits - Improves digestion. Stretches and opens the front of the body. It also strengthens the back and shoulders. Relieves the body of lower back ache. Improves flexibility of the spine and also improves posture. Helps overcome menstrual discomfort. 
Contraindications of the Camel Pose (Ustrasana)- Back injury or neck injury, high or low blood pressure: Perform this pose only with the supervision of an experienced teacher.

कॉमन योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग प्रोग्राम :: प्रथम स्टेज हर महीने की 1 तारीख को प्रातः 7:00 बजे से





रांची, झारखण्ड | अप्रैल  | 23, 2021 :: रेडियो खाची  90.4 एफएम प्रस्तुत करता है कॉमन  योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग प्रोग्राम 
कॉमन योग प्रोटोकॉल योग एप्रिसिएशन प्रोग्राम का प्रथम स्टेज हर महीने की 1 तारीख को 7:00 बजे प्रातः प्रारंभ होगा जो जून 2021 तक चलेगा।
इसको पूर्ण करने पर एक एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए कोई भी सहभागिता शुल्क नहीं है।
जो लोग पूरा कोर्स कर वालंटियर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें योग सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा कोर्स खत्म करने के उपरांत ₹250 फीस जमा करके सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा ।
यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 
मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, भारत सरकार
मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग 
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ नेचरोपैथी 
के वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है। 

  आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं 


विशेष जानकारी के लिए सुनते रहे रेडियो खर्ची कांची 90.4 एफएम हम सबका रेडियो 

इस फार्म को भरे 




For program details visit our website: www.radiokhanchi.in 
Mail : radiokhanchi@gmail.com 
Contact: 9473786904 (WA No.)

Yogic Posture of the day : Manjunath Hugar, Karnataka ( Mayurasana )

Name : Manjunath Hugar
District : Dharwad
State : Karnataka
Country : India
Email Id : manjunathbhu@gmail.com
Name of the Posture : Mayurasana
Detail about the Posture : Mayur means Peacock. It is peacock posture It gives strengthen to abdomen & shoulders.

Thursday, 22 April 2021

Online Yoga Workshop :: 2nd Edition by - AV Institute of Yoga, International on 25th April 2021


Online Yoga Workshop :: 2nd Edition by - AV Institute of Yoga, International on
25th April 2021

.........................................

Guest of Honour :  Dinesh Singh Thakur ( State Secretary, Madhya Pradesh Yogasana Sports Association )

Rajendra Arya (Rajya Prabhari, Patanjali Bharat Swabhiman, Madhya Pradesh

..........................................

Eminent Speaker : Prof. Madhusudan Penna ( Dean & Prof. Kalidas Sanskrit University Nagpur )

Dr. Jitendra Khilavadiya : Assistant Professor ( Atal Bihari Vajpayee Govt. Arts & Commerce College, Indore )

Manjeet Sthapak ( Director - Manjeet Yogalaya, International yoga Teacher

Mrs Neha Dhakad ( Founder & Chairman, Av Institute of Yoga international )

........................................

Organizer : Dr. Ajay Vaktariya ( Director, AV Institute of Yoga - International )

Program Host : Miss Rupali Gupta ( Executive member YSFI )




Date :- 25th April 2021

Time :- 8 PM onward  


Join this Zoom Meeting by clicking on the link below; 

https://us02web.zoom.us/j/86959777419?pwd=REhHQnMrbVJDVk45SGcvQWxHcVRZZz09


or by using the below mentioned credentials;

Meeting ID: 869 5977 7419

Passcode: AVYOGA

Yogic Posture of the day : Shatrughan Kumar, Ramgarh ( Dhanurashana )



Name : Shatrughan Kumar
District : Ramgarh
State : Jharkhand
Country : India
Email Id : Shatrughank039@gmail.com
Name of the Posture : Dhanurashana
Detail about the Posture : In this, the shape of the body normally becomes like a drawn bow, that is why it is called Dhanurasana. Dhanurasan reduces stomach fat. This allows exercise of all internal organs, muscles and joints. All diseases of the throat are destroyed. Digestion increases. Breathing moves in a systematic manner. Makes the spinal cord flexible and healthy. There are beneficial postures in cervical, spondylitis, back pain and abdominal diseases.

Wednesday, 21 April 2021

Yoga Appreciation Programme by Radio Khanchi 90.4 FM



Ranchi, Jharkhand  | April  | 21, 2021 ::
Yoga Appreciation Programme by Radio Khanchi 90.4 FM.
A project of Radio Khanchi 90.4 FM, CR station of Ranchi University, Ranchi
Programme sponsored by Ministry of Ayush, Govt of India, New Delhi and supported by CEMCA, New Delhi.
Please fill the following Google form
https://forms.gle/yumQU4qtQoFov7MJ6

Tuesday, 20 April 2021

Yogic Posture of the day : Hemkanta Kumari, Simdega ( Mountain Pose )


Name : Hemkanta Kumari 
District : Simdega 
State : Jharkhand 
Country : Indian 
Email Id : Gopehemkanta@gimail.com
Name of the Posture : Mountain pose
Detail about the Posture : The mountain pose is part of the sun salutation series of asana. 

Sunday, 18 April 2021

कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर का कार्य करेगा योग और भाप :: योगाचार्य प्रहलाद भगत

,

रांची, झारखण्ड | अप्रैल  | 18, 2021 :: कोविड-19 या कोरोना वायरस से इस समय बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड वॉश बहुत जरूरी है। 
इसके अलावा प्रिकॉशन के लिए आपको आयुर्वेदिक काड़ा, भाप और गरम पानी पीने के अलावा प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे आपकी इम्युनिटी बूस्ट होगी।  
इस बार  कोरोना का द्वितीय चरण चल रहा है जिसमें देखा गया है  यह बहुत ही सक्रिय है और सीधे रक्त  और फेफड़ों पर अपना सक्रियता दिखा रहा है! 
जिसे कारण युवा पीढ़ी को भी कोरोना के कारण  आक्सीजन की आवश्यकता पड़ रहा है, देखा गया है कि जिसमें इम्युनिटी पावर है वह इस बीमारी से बचा रहता है और यदि हो भी जाए बीमारी तो जल्द ही स्वस्थ हो जाता है।  
इसमे  योग और  भाप को कोरोना वायरस को निष्क्रिय करने का कारगर उपचार माना  जा रहा है 

जानतें है  कौन कौन से  योग हैं  कारगर 

1. सूर्य नमस्कार : सूर्य नमस्कार इसलिए कि इसमें सभी आसनों का समावेश हैं और यह सभी रोगों में लाभदायक होता है। घर में ही आप अच्छे से योग करते रहेंगे तो आप स्वस्थ रहेंगे और आपका वजन भी नहीं बढ़ेंगा। योग में आप सूर्यनमस्कार की 12 स्टेप को 12 बार करें और दूसरा यह कि कम से कम 5 मिनट का अनुलोम विलोम प्रणायाम करें। उक्त संपूर्ण क्रिया को करने में मात्र 15 से 20 मिनट ही लगते हैं। आप नहीं जानते हैं कि यह आपके लिए कितनी फायदेमंद साबित होगी।


2. शौच : नकारात्मक भाव, भय और चिंता से प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। 
शौच से नकारातमक भाव समाप्त हो जाते हैं। 
मूलत: शौच का तात्पर्य है पाक और पवित्र हो जाओ, तो आधा संकट यूं ही कटा समझो। 
शौच अर्थात शुचिता, शुद्धता, शुद्धि, विशुद्धता, पवित्रता और निर्मलता। 
पवित्रता दो प्रकार की होती है- बाहरी और भीतरी। 

बाहरी या शारीरिक शुद्धता भी दो प्रकार की होती है। 
पहली में शरीर को बाहर से शुद्ध किया जाता है। 
इसमें मिट्टी, उबटन, त्रिफला, नीम आदि लगाकर निर्मल जल से स्नान करने से त्वचा एवं अंगों की शुद्धि होती है। 

दूसरी शरीर के अंतरिक अंगों को शुद्ध करने के लिए योग में कई उपाय बताए गए है- जैसे शंख प्रक्षालन, नेती, नौलि, धौती, गजकरणी, गणेश क्रिया, अंग संचालन आदि। 
भीतरी या मानसिक शुद्धता प्राप्त करने के लिए दो तरीके हैं। पहला मन के भाव व विचारों को समझते रहने से। 

जैसे- काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को त्यागने से मन की शुद्धि होती है। 
इससे सत्य आचरण का जन्म होता है। 

3. ध्यान : ध्यान करने से हमारी खोई ऊर्जा फिर से संचित होने लगती है और साथ ही अतिरिक्त ऊर्जा का संचय होता है जो हमें हर तरह के रोग और शोक से लड़ने में मदद करता है। 
ध्यान अनावश्यक कल्पना व विचारों को मन से हटाकर शुद्ध और निर्मल मौन में चले जाना है। 
विचारों पर नियंत्रण है ध्यान। 


निरोगी रहने के लिए ध्यान। ध्यान से उच्च रक्तचाप नियंत्रित होता है।
सिरदर्द दूर होता है। शरीर में प्रतिरक्षण क्षमता का विकास होता है। 
ध्यान से शरीर में स्थिरता बढ़ती है। यह स्थिरता शरीर को मजबूत करती है।

आंखें बंद करके श्वास की गति और मानसिक हलचल पर ध्यान दें तो तो आप ध्यान करना सीख जाएंगे। 
बस यही करते रहें। श्वास की गति अर्थात छोड़ने और लेने पर ही ध्यान दें। 
इस दौरान आप अपने मानसिक हलचल पर भी ध्यान दें कि जैसे एक खयाल या विचार आया दो गया और ‍फिर दूसरा विचार आया और गया।
आप पर देखें और समझें कि क्यों में व्यर्थ के विचार कर रहा हूं? 
इसके अभ्यास से मन में शांति और ऊर्जा का संचार होगा। 

4. भस्त्रिका प्राणायाम : भस्त्रिका का शब्दिक अर्थ है धौंकनी अर्थात एक ऐसा प्राणायाम जिसमें लोहार की धौंकनी की तरह आवाज करते हुए वेगपूर्वक शुद्ध प्राणवायु को अन्दर ले जाते हैं और अशुद्ध वायु को बाहर फेंकते हैं।
इसे करने के पहले अनुलोम विलोम में परारंगत हो जाएं और फिर ही इसे करें।

विधि : सिद्धासन या सुखासन में बैठकर कमर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखते हुए शरीर और मन को स्थिर रखें। आंखें बंद कर दें। फिर तेज गति से श्वास लें और तेज गति से ही श्वास बाहर निकालें। श्वास लेते समय पेट फूलना चाहिए और श्वास छोड़ते समय पेट पिचकना चाहिए। इससे नाभि स्थल पर दबाव पड़ता है।

इस प्राणायाम को करते समय श्वास की गति पहले धीरे रखें, अर्थात दो सेकंड में एक श्वास भरना और श्वास छोड़ना। फिर मध्यम गति से श्वास भरें और छोड़ें, अर्थात एक सेकंड में एक श्वास भरना और श्वास छोड़ना। फिर श्वास की गति तेज कर दें अर्थात एक सेकंड में दो बार श्वास भरना और श्वास निकालना। श्वास लेते और छोड़ते समय एक जैसी गति बनाकर रखें।

वापस सामान्य अवस्था में आने के लिए श्वास की गति धीरे-धीरे कम करते जाएँ और अंत में एक गहरी श्वास लेकर फिर श्वास निकालते हुए पूरे शरीर को ढीला छोड़ दें। इसके बाद योगाचार्य पाँच बार कपालभाती प्राणायाम करने की सलाह देते हैं।


5. क्रियाएं : योग की क्रियाएं बहुत कठिन होती है। 
इसे तो किसी योग में  उच्च शिक्षाप्राप्त योग शिक्षक से सीख कर ही कर सकते हैं। 
इसमें खासकर धौति क्रिया, नेती क्रिया और बाधी क्रिया खास होती है।

धौति : महीन कपड़े की चार अंगुल चौड़ी और सोलह हाथ लंबी पट्टी तैयार कर उसे गरम पानी में उबाल कर धीरे-धीरे खाना चाहिए। 
खाते-खाते जब पंद्रह हाथ कपड़ा कण्ठ मार्ग से पेट में चला जाए, मात्र एक हाथ बाहर रहे, तब पेट को थोड़ा चलाकर, पुनः धीरे-धीरे उसे पेट से निकाल देना चाहिए। 

इसका लाभ : इस क्रिया का प्रतिदिन अभ्यास करने से किसी भी प्रकार का चर्म रोग कभी नहीं होता।
पित और कफ संबंधी सभी रोग दूर हो जाते हैं तथा संपूर्ण शरीर शुद्ध हो जाता है। 
गले और छाती में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है।
लेकिन इस क्रिया को अच्‍छे से सिखकर ही करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।  

भाप कैसे लें - सादे पानी के साथ उसमें नींबू वा संतरे के छिलके, विक्स, काली मिर्च, अदरक, नीम की पत्ती इत्यादि मिला सकते हैं। 
इस तरह से रोजाना 5 मिनट तक भाप लेने से वायरस को मार दिया जा सकता है इसे भी करोना को निष्क्रिय करने के लिए वैज्ञानिकों की शोध ने बहुत ही महत्वपूर्ण बताया हैं।



योगाचार्य प्रहलाद भगत, रांची

Saturday, 10 April 2021

Yogic Posture of the day : Vinayak M. Kongir, Karnataka ( Akarana Dhanurasan )


Name : Vinayak m. Kongi
District : Dharwad
State : Karnataka
Country : India
Email Id : vsphbl@gmail.com
Name of the Posture : Akarana Dhanurasan
Detail about the Posture : Akarna Ddhanurasana Asana anatomical focuses on flexibility of the thighs, groins, chest, shoulders, groins, spine, abdominal muscles and neck. Akarna Ddhanurasana treats indigestion problems, improves digestion process and clears constipation.

Friday, 9 April 2021

Yogic Posture of the day : Yogini Vineeta Rajan, Bhopal ( Kurmasana )


Name ; Yogini Vineeta Rajan
District : Bhopal
State : Madhaya Pradesh
Country : India
Email Id : rajanvineeta09@gmail.com
Name of the Posture : Kurmasan कूर्मासन
Detail about the Posture : यह कछुए के समान दिखने वाली स्थिति है।
जिस तरह कछुआ किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर अपने खोल या आवरण के अंदर चला जाता है, उसी तरह कुर्मासन करने से आप अंदर की ओर आकर्षित हो जाते हैं और प्रत्याहार के लियेतैयार हो जाते हैं ..
यह मुद्रा हमारे शरीर के लिए अनेक प्रकार से लाभदायक हैं।
यह आसन पीठ और कमर पर अच्छा खिंचाव देता है, साथ में यह रीढ़ की हड्डी में भी रक्त-संचार को बढ़ाता है।
कुर्मासन पेट में बनाने वाली गैस और कब्ज से राहत देने में मदद करता है।
कुर्मासन एक उन्नत श्रेणी का योगासन है।
इसलिए इस आसन को करने में आपको थोड़ा समय लग सकता है।
आप इस योगासन को करने के लिए योग प्रशिक्षक का मार्गदर्शन लें। 

Thursday, 8 April 2021

Yogic Posture of the day : Vinayak M. Kongir, Karnataka ( Baddha Padmasana )

Name : Vinayak M. Kongi
District : Dharwad
State : Karnataka
Country : India
Email Id : vsphbl@gmail.com
Name of the Posture : Baddha padmasana
Detail about the Posture : Health benefits of Baddha Padmasana include Strengthening Ankles, Hip, Knee and Thigh Muscles, Helps to Stimulate the Reproductive Organs, Improves Digestion, Strengthen Shoulder, Arms, Chest and Stomach, Helps to Reduce Back Pain, 

Wednesday, 7 April 2021

Yogic Posture of the day : Neha Kapoor, Dhanbad

Name  : Neha Kapoor
District : Dhanbad
State : Jharkhand
Country : India
Email Id : nehakapoor3989@gmail.com
Name of the Posture : Ekpadrajkpotasana
Detail about the Posture : Starting from sitting in dandaasna,
one knee is bent ,keeping the knee one the floor,so the foot is just in front of the groin ,and the other leg is teken straight back.for the completed pose bend the knee of rear legg, and grashp the foot or ankle with one or borth hand.

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के द्वारा विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने हेतु चलाया जा रहा हैअभियान


रांची, झारखण्ड | अप्रैल  | 07, 2021 :: विघार्थी जीवन सबसे कठिन जीवन माना गया है क्योंकि इसी समय यह कच्ची मिट्टी किसी न किसी प्रारूप में ढलने की कोशिश करती है।यूँ तो तनाव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र  में देखा जा सकता है परन्तु जो तनाव परीक्षा के समय विद्यार्थियों में देखने को मिलता है वह असहनीय है
इसी तनाव के निवारण हेतु अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ* ने अपने देश के भविष्य निर्माताओं को परीक्षा के समय योग द्वारा तनाव मुक्त रहने हेतु एक मुहिम चलाई हैं, जिसमें महासंघ  के योग में उच्च शिक्षा प्राप्त  योग शिक्षकों व शिक्षिकाओं द्वारा पूरे भारत वर्ष में  विघार्थियों  को तनाव से मुक्त करने हेतु ऑनलाइन , ऑफ़लाइन योग की कक्षाएँ व विभिन्न स्कूलों में शिविर चलाए जा रहे हैं , जिससे वे परीक्षा के समय तनाव मुक्त रह सके....स्कूल एवं संस्था अपने संस्थान या स्कूल में ऑनलाइन इस सत्र को कराने के लिए संपर्क करें और इस फॉर्म को भरें | समस्त सत्र भारत सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार संपन्न किये जायेंगे |
मध्य जोन प्रभारी आर्य प्रहलाद भगत ने दी जानकारी

Yogic Posture of the day : Vineeta Rajan, Bhopal


Name : Vineeta Rajan
District : Bhopal
State : Madhaya Pradesh
Country : India
Email Id : rajanvineeta09@gmail.com
Name of the Posture : Marichyasan
Detail about the Posture : The pose is named for Marichi, one of the sons of the Hindu god of creation, Brahma.
This pose stretches the shoulders, back, hamstrings, and hips.
It is a great stretch for runners to help relieve tight hamstrings.
It is also regarded as a calming pose and one that can help you with introspection.

Precautions:- Do not try it without learning from good yog teacher.
Avoid doing if have any problems in back .

Thursday, 1 April 2021

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के जिला सचिव हजारीबाग, के द्वारा बरही विधानसभा के विधायक को ज्ञापन सौंपा


अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के जिला सचिव (अजय कुमार) हजारीबाग, के द्वारा बरही विधानसभा के विधायक उमाशंकर अकेला यादव को नई शिक्षा नीति में योग को शारीरिक शिक्षा के उप शिक्षा के बाजाय मुख्य विषय के रूप में ज्ञापन पत्र सौंपा गया। 
विधायक महोदय ने ज्ञापन पत्र का समर्थन करते हुए आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में इसकी बात रखी जाएगी।

Yogic Posture of the day : Debdatta Biswas, Hongkong


Name : Debdatta Biswas
District : Hongkong 
State : Hongkong 
Country : Hong Kong SAR, China
Email Id : debdatta_biswas@yahoo.co.in
Name of the Posture : Parivruta Padangusthasana
Detail about the Posture : A cultured posture, to observe internal happiness. A total balancing pose with twist, stretches and flexibility. 

Shankar Yoga & Meditation